Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद हुआ

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा जिला के पतरघट ओपी क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के दौरान शराब तस्कर सिंटू कुमार पिता संजय यादव, साकिम सुरमाहा वार्ड नंबर 03 के निवासी विदेशी शराब 70 बोतल 750 रॉयल स्ट्रैग 10 बोतल 375 टू गोल्ड 24 बोतल 375 के साथ विदेशी शराब बरामद किया। ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र ने बताया कि गुप्त सूचना के दौरान रात्रि गश्ती के दौरान। जिसके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कर दिया।
Subscribe to my channel

