सुपौल बिहार पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 8 में सड़क में धांधली वार्ड सदस्य सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में

रिपोर्टर:- आलोक बादल त्रिवेणीगंज (सुपौल)
सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज के पिलुवाहा पंचायत वार्ड नंबर 8 का मामला है।
जहां एक सड़क का कार्य किया जा रहा है वार्ड सदस्य सुनील कुमार यादव के अध्यक्षता में
ग्राउंड रिपोर्ट में देखा गया कि इस सड़क में बहुत ज्यादा धांधली किया जा रहा है, सड़क योजना का कोई बोर्ड लगा हुआ नहीं है। जबकि सड़क का कार्य होने से पहले बोर्ड लगाना पड़ता है। ना ही इस सड़क का समय हुआ है। काम करने का क्योंकि इससे पहले यह योजना 4 साल लगभग पहले हुआ था इस योजना का निर्धारित समय 5 साल का था। 5 साल पूरा होने के बाद ही इसी सड़क पर फिर से न्यू योजना से सड़क बनाई जा सकती थी लेकिन 5 साल से पहले ही सड़क का कार्य किया जा रहा है। यह सड़क किस योजना से बनाई जा रही है। यह सड़क का योजना का राशि क्या है। इतनी बड़ी घोटाला किया जा रहा है। इस योजना का सही तरीके से जांच हो और इस योजना में जो जो दोषी है। उस पर कठोर से कठोर कार्रवाई हो
अब तो यह देखने वाली बात होगी कि इस योजना को कब तक जांच होती है। या ऐसे ही धांधली चलती रहेगी।