सहरसा बिहार पैसे की लेन देन को लेकर एक युवक को मारी गोली गोली लगने से युवक हुआ जख्मी।जख्मी युवक निजी क्लिनिक में भर्ती
पैसे की लेन देन को लेकर एक युवक को मारी गोली गोली लगने से युवक हुआ जख्मी।जख्मी युवक निजी क्लिनिक में भर्ती

*संवाददाता :-* विकास कुमार सहरसा (बिहार)।
*एंकर :-* बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रौता गांव के निकट एक युवक को देर रात शनिवार को गोली मारकर जख्मी कर दिया।युवक को पेट में गोली लगी है। जिसके बाद घायल युवक को मृत समझकर गोलीबारी के आरोपी सभी युवक फरार हो गए। हालांकि थोड़ी देर बाद युवक को होश आया। जिसके बाद वे कुछ दूर पैदल चल कर सड़क तक पहुंचे। जहां से टेंपो पर सवार होकर सौर बाजार थाना पहुंचे। जहां मौजूद चौकीदार को पूरी घटना की जानकारी दिया। जहां से उन्हें स्थानीय नया बाजार स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां फिलहाल युवक इलाजरत है।
गोलीबारी में घायल पीड़ित युवक रणवीर कुमार राम ने बताया कि उनके एक संबंधी मधेपुरा जिले के घैलाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत अररिया पंचायत के गढ़िया गांव निवासी दीपक कुमार और उसके 2-3 साथी उनके गांव पहुंचे। जहां कमलजड़ी टोले के निकट से उन लोगों ने जबरन उन्हें कार से अपहरण कर लिया। फिर दिन भर में सहरसा और मधेपुरा के इलाके में घूमता रहा। उन्हें खाना पीना भी नहीं दिया गया। देर रात में सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत रौता गांव के निकट स्थित किसी चिमनी भट्ठा के निकट ले गया। यहां उन पर दबाव डालकर 25 हजार रुपए की मांग की गई।
उन्होंने आगे बताया कि चुकी वे और दीपक दोनों महाराष्ट्र में एक मालिक के पास काम करते हैं। ऐसे में उन्होंने फोन कर मालिक से 25 हजार रुपए। मंगवाया। उक्त रुपए दीपक ले लिया जिसके बाद देर रात 3 बजे दीपक और उनके मित्र ने उनके ऊपर गोली चला दी। जो गोली उनके पेट में लगी। जिसके बाद उन्हें मरा हुआ समझकर वे लोग फरार हो गए।
फिर उन्होंने बताया कि थोड़ी देर बाद उन्हें होश आया। जिसके बाद लगभग 2 किलोमीटर पैदल चलकर सड़क पर पहुंचे। जहां से टेंपू पर सौर बाजार थाना पहुंचे। जहां नियुक्त चौकीदार ने उन्हें सहरसा स्थित निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। जहां वे इलाजरत है।
वहीं इस मामले को लेकर निजी अस्पताल प्रबंधक के द्वारा ओडी स्लिप सदर थाना को भेजी गई है। जिस पर पुलिस छानबीन में जुट गई है।
Subscribe to my channel



