पाकुड़ सामाजिक विज्ञान के परीक्षा में 6129 छात्र हुए शामिल, 263 अनुपस्थित

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़। मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा जिले भर में 24 मार्च से प्रारंभ है । मैट्रिक की परीक्षा के लिए जिले भर में कुल 22 सेंटर बनाए गए हैं। गुरुवार को सभी 22 सेंटरों में सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित की गई।जिसमें कुल 6429 में 6166 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिए जबकि 263 छात्र अनुपस्थित रहे।
जिले के जिले के आरकेएचएस विद्यालय पाकुरिया में 299, यूपीजी गर्ल स्कूल पकड़िया में 252, हरिश्चंद्र एमएस पाकुरिया में205, हाई स्कूल चौकी साल पाकुरिया में 119 , आरकेएचएस महेशपुर में 469 , एसटी हाथीमारा में 569, हाई स्कूल गढ़बारी मे 253, छक्कु धारा कॉलेज में 230, आरके एचएस हाई स्कूल अमलापाड़ा में 249 , कन्या मिडिल स्कूल अमलापाड़ा में 183, आरकेएचएस लिट्टीपाड़ा में 241, हाई स्कूल क्रिओडीह में 137, प्लस टू विद्यालय हिरणपुर 326, तोरई स्कूल में 175, बालक मिडिल स्कूल हिरणपुर में 351, पाकुड़ राज प्लस टू विद्यालय में 430, पॉलिटेक्निक कॉलेज पाकुड़ में232, उच्च विद्यालय हरिण डागा में 221, जुदा तो गर्ल स्कूल में 275,केकेएम कॉलेज पाकुड़ में 583, मध्य विद्यालय धनुष पूजा में 202, बिलतूमध्य विद्यालय पाकुड़ में 165, छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। मैट्रिक की परीक्षा सभी22 सेंटरों में शांतिपूर्ण कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न हुई । सभी सेंटरों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से महिला एवं पुरुष बल की तैनाती देखी गई। शिक्षक शांति और शालीनता से परीक्षा लेते देखे गए