सहरसा महुआ शराब बनाने वाले के कई ठिकानों पर पड़ा छापा,भारी मात्रा में शराब व उपकरण भी बरामद

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*
*जी नमस्कार आप देख रहे हैं आवाज इंडिया लाइव*
*आवाज इंडिया लाइव में आप लोगों का स्वागत है*
*इस वक्त बहुत बड़ी खबर आ रही है बिहार से*
सहरसा जिला के
सोनबरसा राज प्रखंड अंतर्गत बसनही थाना क्षेत्र के संथाली में प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक निशिकांत भारती व एलटीई प्रभारी राज मणी व अंचलनिरक्षक कृष्ण कुमार एवं बसनही थाना अध्यक्ष रहमान अंसारी के नेतृत्व में चलाया गया अवैध शराब की छापामारी अभियान इस दौरान सैकड़ो की संख्या में पुलिस की टीम संथाली टोला पहुंच सभी शराब बनाने वाले आदिवासी के घर छापामारी के दौरान लगभग 123 लीटर महुआ देसी शराब बरामद किया तथा अर्धनिर्मित शराब को विनष्ट भी किया। सभी ग्रामीणों को पहले जानकारी मिल चुकी थी की प्रशासन के द्वारा छापा परने वाला है। सभी आदिवासी अपना अपना घर में ताला लगा चुका था। गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस सभी आदिवासी के घर के पीछे लगी धान खेत में जांच किया तो सैकड़ो के संख्या में शराब से भरी गैनल व शराब बनाने की उपकरण भी बरामद किया वहीं लगभग दो घंटे तक पुलिस टीम द्वारा शराब छापामारी किया। बसनही थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब छापामारी अभियान के दौरान देशी महुआ शराब बनाने वाली उपकरण भी बरामद हुआ है। तथा 13 अभियुक्त पर उत्पाद अधिनयम के तहत कांड दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
फोटो,
Subscribe to my channel


