Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव द कश्मीर फाईलस फिल्म को लेकर पब्लिक मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है

ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव

द कश्मीर फाईलस फिल्म को लेकर पब्लिक मे जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और लोगो मे इसे देखने लिये सिनेमा हॉल में लगातार भीड़ देखने को मिल रही हैं, इसी क्रम में आज विश्व हिन्दू परिषद, और राष्ट्रीय स्वय सेवक संघ के पदाधिकारी आपने कार्यकर्ताओ के साथ संघ कार्यलय से फिल्म देखने पहुचे, प्रमुख रूप से अविनाश प्रांत सहमंत्री अवध, विभाग प्रचारक आलोक, अवनीश तिवारी, दीपसिंह, अभय, दिव्यांश, अजय, आशीष, विहिप जिला कार्य अध्य्क्ष रघु रघुवंश, उमेश शुक्ला, आदित्य बजरंगी, जैकी, कमलेश शुक्ला, आदि सहित सैकड़ो कार्यकर्ता रहे।
जिला सवाददाता अविनाश कुमार वा गुड़िया रावत की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



