Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

उन्नाव सीएमओ ने किया सघन दस्त नियन्त्रण पखवारा का शुभारम्भ

सीएमओ ने किया सघन दस्त नियन्त्रण पखवारा का शुभारम्भ

Spread the love

गुड़िया रावत उन्नाव रिपोर्ट


ओआरएस का घोल बनाने और हाथ धुलने की सही विधि भी बताई जाएगी
उन्नाव, 01 जून 2022
शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र(पीएचसी) मोती नगर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. सत्यप्रकाश ने बुधवार को सघन दस्त नियंत्रण पखवारा का शुभारंभ किया | इस मौके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा – उन्नाव सहित पूरे प्रदेश में एक से 15 जून तक सघन दस्त नियंत्रण पखवारा ( आईडीसीएफ) मनाया जाएगा | दस्त रोग बच्चों में मृत्यु के प्रमुख कारणों में दूसरे स्थान पर है, जिसका उपचार मौखिक पुनर्जलीकरण घोल (ओआरएस) एवं जिंक की गोली मात्र से किया जा सकता है | इससे बाल मृत्यु दर में कमी भी लाई जा सकती है | दस्त रोग का प्रमुख कारण दूषित पेयजल, गंदगी और शौचालय का अभाव तथा पांच वर्ष तक की आयु के बच्चों का कुपोषित होना है |
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नरेंद्र सिंह ने बताया – इस पखवारे के दौरान आशा कार्यकर्ता द्वारा उन घरों का भ्रमण किया जाएगा, जहां पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे हैं | उन घरों में ओआरएस घोल बनाने की विधि का प्रदर्शन किया जाएगा ताकि देखभालकर्ता को ओआरएस घोल बनाने के सही तरीके की जानकारी दी जा सके | इसकेसाथ ही लोगों को स्वच्छता विशेषकर हाथों को सही तरीके से धुलने संबंधी जानकारी भी दी जाएगी | इसके अलावा आशा कार्यकर्ता द्वारा दस्त के दौरान बच्चों की देखभाल कैसे की जाए, इसके बारे में भी जानकारी दी जाएगी | इसके साथ ही उन सभी घरों में ओआरएस पैकेट का वितरण करेंगी, जहां पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चे हैं |
आशा कार्यकर्ता लोगों को इस बारे में भी जागरूक करेंगी कि दस्त के दौरान ओआरएस एवं जिंक की गोली बच्चों को अवश्य दें | दो माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को उनकी उम्र के अनुसार दस्त बंद हो जाने के बाद जिंक की दवा 14 दिन तक जारी रखें | दस्त के दौरान ओआरएस और जिंक की दवा के सेवन से बच्चों में तीव्र सुधार होता है | बीमारी के दौरान और बीमारी के बाद भी आयु के अनुसार स्तनपान, ऊपरी आहार और भोजन दें|
प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा- यदि ओआरएस और जिंक की दवा देने के बाद भी बच्चे की दस्त न बंद हों तो पास के स्वास्थ्य केंद्र पर बच्चे को लेकर जाएं |
इस मौके पर पीएचसी प्रभारी डा. हरिनन्दन प्रसाद, पीएचसी का स्टाफ और यूनिसेफ़ के प्रतिनिधि उपस्थित रहे |

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com