फिरोजाबाद कल दिनांक 20 मार्च दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी टूंडला विधानसभा का *होली मिलन समारोह एवं बूथ अध्यक्ष सम्मान समारोह* प्रातः 10:00 बजे से *बेनीवाल गार्डन* में आयोजित किया जा रहा है

*विशेष सूचना*
🚩🚩🚩🚩🚩
कल दिनांक 20 मार्च दिन रविवार को भारतीय जनता पार्टी टूंडला विधानसभा का *होली मिलन समारोह एवं बूथ अध्यक्ष सम्मान समारोह* प्रातः 10:00 बजे से *बेनीवाल गार्डन* में आयोजित किया जा रहा है । कार्यक्रम में विधानसभा चुनाव में विजय श्री दिलाने वाले सभी बूथ अध्यक्ष,सभी मंडल अध्यक्ष व उन की टीम , सभी मोर्चों के मंडल अध्यक्ष ,सभी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी का कार्यक्रम में सम्मान किया जायेगा । *बैठक के मुख्य अतिथि फिरोजाबाद सांसद माननीय चंद्र सेन जादौन जी , जिला संयोजक श्री वृंदावन लाल गुप्ता जी , टूंडला विधानसभा प्रभारी श्रीमती बबीता चौहान जी* व विशिष्ट अतिथि समस्त जिला पदाधिकारी एवं टूंडला विधानसभा के समस्त मंडल प्रभारी होंगे।
आप सभी से निवेदन 🙏 है कि कार्यक्रम में समय से उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं 🙏🙏
*निवेदक*
*प्रेमपाल सिंह धनगर*
*विधायक टूंडला*
Subscribe to my channel


