Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

फिरोजाबाद देश के भविष्य को उज्जवल करने के लिये नकल विहीन परीक्षा कराये केन्द्र व्यापस्थापक-डी0एम0

Spread the love

 

*जिलाधिकारी ने बोर्ड परीक्षा में डयूटी पर लगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, अधिकारियों और केन्द्र व्यापस्थापकांे को बताये नकल विहिन परीक्षा कराने के गुण*

*तीसरी आंख की पूरी निगरानी और भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती के साथ 24 मार्च से जनपद के 119 परीक्षा केंद्रांे पर प्रारम्भ होगी बोर्ड परीक्षा।*

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित हाईस्कूल और इण्टरमीडियट की परीक्षा 24 मार्च से जनपद के 119 परीक्षा केन्द्रो पर प्रारम्भ होंगी। परीक्षा को पूर्णतया नकल विहीन बनाने और इसकी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की अध्यक्षता में एम0जी0बालिका शिक्षण संस्थान में सभी केन्द्र व्यापस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक आयोजित की गयी। बैठक मेे जिलाधिकारी ने सभी केन्द्र व्यापस्थापकों को प्रेरित करते हुये कहा कि प्रशासन और आपके सम्मिलित प्रयास से ही परीक्षा को नकल विहीन कराया जा सकता है। उन्होने तैनात किये गये सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देशित किया कि एकदम सख्ती के साथ नियमों का अनुपालन कराते हुए सुचितापूर्ण नकलविहिन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबद्ध है। उन्होने कहा कि परीक्षा डयूटी में लगाए गए सभी लोग निर्देश पुस्तिका का भलि-भांति से अध्ययन कर लें, जिससे डयूटी के दौरान कोई भी संदेह न रहने पाए। उन्होने बताया कि प्रश्न पत्र को डबल लॉक की अलमारियों में रखा जाएगा। गेट पर ही सभी के मोबाइल जमा करा दिए जाएगें। परीक्षा कक्ष मंे किसी को भी मोबाइल ले जाने की अनुमति नही होगीं।
*उन्होने सभी केंद्र व्यवस्थापक व अतिरिक्त केंद्र व्यवस्थापकों को स्पष्ट निर्दंेश देते हुए कहा कि परीक्षा के दौरान किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी रूप में नकल होती पाई जाती है तो उन कंेद्र व्यवस्थापकांे सहित परीक्षा कक्ष में तैनात अध्यापकों का कैरियर बर्बाद होने के साथ ही उन्हे जेल की हवा की खानी पडेगी। उन्होने कहा कि वह परीक्षा के दौरान स्वंय परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण करेंगे।*
उन्होने परीक्षा में लगाए गए सभी अध्यापक व केंद्र व्यपवस्थापकों को कहीं से भी किसी प्रकार का दबाब या धमकी आती है तो वह तत्काल सम्बन्धित थाना प्रभारी को लिखित रूप से अवगत कराए। पुलिस व जिला प्रशासन आप सभी के साथ है, आपकी सुरक्षा की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। उन्होने अपना मोबाइल नम्बर लिखाते हुए कहा कि यदि कोई समस्या आने पर वह सीधा उनसे बात कर सकते है।
जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस प्रशासन पूरी मुश्तैदी के साथ तैनात रहेगा और भारी संख्या में पुलिस बल केन्द्रो पर रहेगा। सभी परीक्षा केन्द्रो पर सी0सी0टी0वी0 कैमरे लगाये गये हैं और उनकी सी0डी0 प्रतिदिन जनपद स्तर पर बनाये गये कन्ट्रोल रूम में भेजना अनिवार्य होगा जहॉ पर इसकी जांच भी कि जायेगी। उन्होने कहा कि सभी तैनात किये गये मजिस्ट्रेट एवं अधिकारी अपनी पूरी क्षमता से कानून को लागू कराकर स्वच्छ, पारदर्शी परीक्षा सम्पन्न करायेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक बाल मुकुन्द प्रसाद ने सभी को परीक्षा प्रक्रिया को विस्तार से समझाया।
बैठक के दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर, बेसिक शिक्षाधिकारी अंजली अग्रवाल, अशोक अनूरागी मौजूद रहे।
संलग्नक फोटो
जिला सूचना अधिकारी फिरोजाबाद।

अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट फिरोजाबाद

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com