फिरोजाबाद-शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजित तत्वों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही-एडीजी आगरा
फिरोजाबाद-शांति व्यवस्था भंग करने वाले असमाजित तत्वों के विरूद्ध होगी सख्त कार्यवाही-एडीजी आगरा

जिला फिरोजाबाद
अपर पुलिस महानिदेशक आगरा ने की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
फिरोजाबाद। अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन आगरा राजीव कृष्ण ने जिलाधिकारी रवि रंजन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी की उपस्थिति में पुलिस लाइन स्थित सभागार में अमन, चैन, शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग हेतु जनपद के समस्त जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस-प्रशासन संग गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी में जनप्रतिनिधियों द्वारा अपने विचार रखते हुए पुलिस व प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वत किया गया।
एडीजी आगरा राजीव कृष्ण ने कहा कि किसी भी दशा में शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने वाले असमाजित तत्वों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। जनपद पुलिस आपकी सुरक्षा एवं कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। 10 जून को कानून व्यवस्था भंग करने का प्रयास करने वालों को चिह्नीकरण किया जा रहा है। भडकाने वाले लोगों के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जनपद में भारी मात्रा में 2000 स्थानीय पुलिस बल, 03 कम्पनी पीएसी, केन्द्रीय पुलिस बल आईटीबीपी के एक कम्पनी पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है। जनपद के जनप्रतिनिधिगण, समस्त धर्मों के धर्मगुरूओं, फैक्ट्री मालिकों व मैनेजरों, मौहल्ला समितियों, मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं, युवाओं एवं सम्भ्रांत व्यक्तियों से संवाद स्थापित किया गया है। सभी का शांति सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूर्ण सहयोग भी मिला है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सम्भल कर उपयोग करें। भडकाऊ पोस्ट, वीडियो शेयर न करें। जिससे आपकी सौहार्द एवं कानून, शांति व्यवस्था भंग हो। एक जिम्मेदार नागरिक बनें, शांति व्यवस्था बनाए रखन
अरविंद कुमार श्रीवास्तव रिपोर्ट आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद
Subscribe to my channel



