बाँदा जुग्गीलाल यादव की जयंती धूमधाम के साथ यादव महासभा द्वारा मनाई गई

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

यादव महासभा ने वरिष्ठ नेता सपा स्व जुग्गीलाल यादव की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा कर पुष्प अर्पित किए
पूरा मामला बबेरू कस्बे का है जहां ग्राम पंचायत हरदौली के स्व जुग्गीलाल यादव जी(वरिष्ठ नेता सपा/समाजसेवी) की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन बांदा रोड स्थित आवास पर अखिल भारतीय यादव महासभा बांदा के जिला अध्यक्ष देवराज यादव के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई जिसमें महेन्द्र सिंह यादव (मंडल उपाध्यक्ष यादव महासभा) उपस्थित रहे । श्रद्धांजलि सभा में पूज्य नेता जी के कृतित्व ब्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए यादव महासभा अध्यक्ष ने पुण्यात्मा को समाज के लिए प्रेरणा स्रोत बताया व सभी धर्म जाति के लोगों को एक धागे में पिरोकर साथ लेकर चलने वाले जननायक की भूमिका का निर्वहन करने वाले हृदय प्रिय पुरोधा बताया इस मौके पर उपस्थित सभी लोगों ने शांति पाठ कर दो मिनट का मौन रखकर चित्र पर माल्यार्पण किया व श्रद्धांजलि दी।
इस मौके पर विमल यादव जी (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) सहित परिवार जनों के साथ ग्रामवासी क्षेत्र वासियों के साथ रमाशंकर यादव, अवधेश यादव (विधानसभा अध्यक्ष यूथ), रोहित, अशोक, अभिनन्दन आदि मौजूद रहे।
Subscribe to my channel


