आगरा किरावली के लाल ने नेपाल की जमी पर फहराया तिरंगा

अरविंद कुमार श्रीवास्तव फिरोजाबाद रिपोर्ट

किरावली/अछनेरा के गाँव साँधन के आदेश कुमार ने नेपाल देश में तिरंगे का मान बढ़ाया । आदेश कुमार ने 6वें इंडो- नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप रंगशाला स्टेडियम, काठमांडू में हुई जिसमें आदेश कुमार ने लंबी कूद में गोल्ड मेडल जीतकर केवल अपने गांव का ही नही बल्कि पूरे जिले आगरा का नाम रोशन कर किया है। आदेश कुमार ने बताया कि मेरी इस कामयाबी में सबसे बड़ा श्रेय मेरे पिता होरीलाल दिवाकर व माता आशा देवी को जाता है जिन्होंने ग़रीब किसान होने व संसाधनों के अभाव में मेरे सपनों को साकार रूप देने से कभी पीछे नही हटे और मेरे कोच सौरव चौधरी व अजय चौधरी के मार्गदर्शन की वजह से अंडर-17 जूनियर लंबी कूद चेम्पियनशिप में खेलकर गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इससे पहले भी गोवा तथा पंजाब में जाकर अपने जिले का नाम रोशन करता रहा हैं।
इस मौके पर डॉ शिशुपाल जादौन,शाहिद वकील, रविन्द्र जादौन, कोलम सिंह, जमील जादौन, जुगेन्द्र प्रधान, होरीलाल डीलर, जनक सिंह प्रधान, रामवीर डीलर, नीरज राजपूत, असरार अहमद,राजू जादोंन, हेमन्त सिसौदिया, इत्यादि ने बधाई दी
Subscribe to my channel

