पाकुड: चलती ट्रेन में पूर्व विधायक का सामान गायब , ले रहे थे नींद का आनंद, उड़ा ली चोरों ने सामान
पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ । रांची से गुमानी लौट रहे पूर्व विधायक सह ऑल इंडिया स्टूडेंट पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष अकील अख्तर का सामान चलती ट्रेन से चोरों ने उस समय उड़ा ली जब वे नींद में थे ।इसका पता उन्हें तब चला जब वह अपने गंतव्य स्टेशन गुमानी में उतरने के पूर्व पाकुड़ से अपनी सामानों को समेट रहे थे । समेटने के क्रम में उन्हें पता चला उनका एक ट्रॉली बैग गायब है । उन्होंने इधर उधर डब्बे में तलाशने की कोशिश की किंतु कहीं टोली नहीं मिली । उन्होंने गुमानी रेलवे स्टेशन उतरने पर इसकी शिकायत जीआरपी प्रभारी मोहनदास से की। पूर्व विधायक अकील अख्तर के शिकायत पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया ।उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है की मैं हटिया भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस से ऐसी कोच संख्या 2 की सीट संख्या 25 26 एवं 27 आरक्षण किया था और रांची से गुमानी वापस लौट रहा था । इस बीच अज्ञात चोरों ने हमारा सामान उड़ा लिया है । ट्रोली में आवश्यक कागजात, पासपोर्ट कपड़ा ,डॉक्टर का कागज , आदि शामिल था। सवाल यह उठता है कि वर्तमान में कोविड-19 के समय ट्रेन में काफी सख्ती बरती जा रही है । सीट भर पैसेंजर उठाए जा रहे हैं ।बावजूद एसी कोच से चोरों द्वारा सामान उड़ा लेना रेल सुरक्षा में कहीं ना
कहीं सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है ? इसकी बारीकी से जांच होनी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होना आवश्यक है । अन्यथा इस लापरवाही की सजा अन्य को भी भुगतना पड़ेगा