सहरसा सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कथावाचक बाबा पलटू दास जी के द्वारा संगितभक्तिमय सत संग

सुभाष राम सहरसा रिपोर्ट
सहरसा जिला के पतरघट प्रखंड के पंचायत पस्तपार प्राथमिक विद्यालय जलेया अस्थित सरस्वती पूजा के शुभ अवसर पर कथावाचक बाबा पलटू दास जी के द्वारा संगितभक्तिमय सत संग किए जाने कार्यक्रम होने जारहा है। ग्रामीणों का कहना है कि
भगवान का भजन-कीर्तन सत्संग जहां हो वहां जरूर जाएं। यही आप अपने जीवन में तीर्थधाम नहीं गए हो तो कोई बात नहीं लेकिन सत्संग हो वहां अवश्य जाएं। जहां सत्संग होता है वहां सारे तीर्थ आ जाते हैं। तीर्थ स्थान पर स्नान व दर्शन से तन-मन साफ होता है। सत्संग कथा से आत्मा शुद्ध होती है। ग्राम पस्तपार में संगीत मय आयोजन शुरू किया जाएगा। के पहला दिन गुरुवार को संत पलटू दस बाबा ने कथा के दौरान उन्होंने संत कार्यो की जानकारी दी। इस कार्य क्रम का अध्यक्षता कररहें
हैं पस्तपार मुखिया पति राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव सरपंच पति अरविंद यादव,उपमुखिया अनिल कुमार यादव, वार्ड सदस्य वरुदेव साह,अंजली यादव,दिलीप यादव,दिनेश यादव, समाज सेवी सनोज कुमार मंडल क्रमलाल यादव, बांके बिहारी जी, बंटी जी,शंकर,राजू, फूलो जी एवम काफी गणमान्य व्यक्ति
शामिल हुए।
BYTE/**- राजीव कुमार उर्फ मंटू यादव,
BYTE *+-** अरविंद यादव
BYTE+*– वरुणदेव साह
Subscribe to my channel



