सहरसा बिहार सरकार के द्वारा बीते दिनों एक फरमान जारी होती है जिसमें कहा जाता है कि अब सरकारी शिक्षक शराब पीने एवं बेचने वालों को चिन्हित कर कर सरकार के टोल फ्री नंबर व मध निषेध विभाग को इसकी जानकारी देने का फरमान

सहरसा । बिहार सरकार के द्वारा बीते दिनों एक फरमान जारी होती है जिसमें कहा जाता है कि अब सरकारी शिक्षक शराब पीने एवं बेचने वालों को चिन्हित कर कर सरकार के टोल फ्री नंबर व मध निषेध विभाग को इसकी जानकारी देने का फरमान जब से जारी हुआ है तब से सरकारी शिक्षक सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं ऐसे में बिहार राज्य प्रारंभिक संघ के आह्वान पर जिले के तमाम प्रखंडों में सरकारी शिक्षकों ने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया सरकार द्वारा जारी आदेश का विरोध किया जहां सैकड़ों शिक्षकों ने आदेश पत्र की प्रतियों को जलाकर अपना आक्रोश व्यक्त जताया है तस्वीर जिले के पत्ररघट प्रखंड मुख्यालय की है मौजूद शिक्षकों ने बताया कि सरकार कभी लोटा लेकर मैदान में शौच करने वालों को रोकने का आदेश निकालते हैं और कभी बोरा बेचने का आदेश फिर शिक्षक द्वारा शराब कारोबारी को चिन्हित कर प्रशासन को खबर भेजने का आदेश निकालते हैं जिससे शिक्षकों की छवि खराब होती है जब से सरकार का यह आदेश निकला है तब से विभिन्न इलाकों के शिक्षक सरकार का जमकर विरोध कर रहा है। मौके पर मौजूद शिक्षक अभिनंदन कुमार,हरिराम जी,सुशील पासवान,गौरव अंबेडकर,भवेशजी,प्रमोद जी,पंकज कुमार,शंकर,इंद्रदेव जी एवम अन्य शिक्षक भाग लिए।
BYTE : शिक्षक
Subscribe to my channel


