सहरसा पस्तपार सिवील क्षेत्र के पस्तपार मार्केट में डॉक्टर अंजली के द्वारा किया गया एक निजी भी० हेल्थ केयर क्लिनिक का उद्घाटन

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष जी

सहरसा-पस्तपार सिवील क्षेत्र के पस्तपार मार्केट में डॉक्टर अंजली के द्वारा किया गया एक निजी भी० हेल्थ केयर क्लिनिक का उद्घाटन डॉक्टर अंजली सिंह बताया कि गरीब का सेवा ही करना सबसे बड़ा धर्म है उद्घाटन के दौरान डॉक्टर ने कहा कि सभी तरह की सुविधाएं इस क्लीनिक में उपलब्ध कराई जाएंगी। वही व्यवस्थापकों ओम कुमार ने बताया कि क्लिनिक अंदर मरीजों के जॉच की सभी व्यवस्था होगी डॉक्टर जांच दवा की मरीज को इलाज के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी इस क्लीनिक में स्त्री रोग विशेषज्ञों ने व फिजीशियनी का भी व्यवस्था की गई है वही व्यवस्थापकों ओम कुमार ने बताया कि यह ग्रामीण इलाके में जो क्लीनिक है। इसीलिए यहां की जनतांत्रिक मूल्यों को इलाजि के लिए दूर-दूर पड़ रहा था अब यहां की जनता को कहीं भटीकने का नहीं है सारी भि० हेल्थ केयर क्लिनिक में उपलब्ध है मौके पर कार्तिक सिंह, विनोद प्रसाद सिंह, सुबोध नारायण सिंह, पैक्स अध्यक्ष उत्तम सिंह, दीपक सिंह,संजय, जमशेद, हारून, रघुनंदन यादव पूर्व शिक्षक, बालेश्वर यादव, विपिन, सुमन, सोनू, बाबू, पतरघट प्रमुख पति जयकांत यादव, मनोज, राजू काफी गणमान्य व्यक्ति
Subscribe to my channel



