बाँदा अवैध तमंचा व जिंदा कारतूस सहित दो अभियुक्तों को बिसंडा थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ

बाँदा,अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बिसंडा थाना पुलिस द्वारा दो अभियुक्तों को गस्त व चेकिंग के दौरान पकड़ा।जिनके कब्जे से दो अदद अवैध तमंचा 12 बोर मय पांच अदद जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार शनिवार दिनांक 21 व 22.01. 2022 को पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी बबेरू सियाराम के निर्देशन व प्रभारी निरीक्षक बिसंडा विजय कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में उप निरीक्षक आनंद कुमार ने क्षेत्र के ग्राम पंचायत पारा बिहारी में मार्ग पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवकों को पुलिस कर्मियों द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वो भागने लगे जिस पर पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर युवकों को दबोच लिया। पुलिस की तलाशी में पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से एक- एक अवैध तमंचा 12 बोर सहित 5 जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पकड़े गए अभियुक्त की पहचान बुद्ध बिलास उर्फ दादा पुत्र राम चंद्र पटेल उम्र 34 वर्ष निवासी पारा बिहारी व राजकुमार वर्मा पुत्र स्व०परसन वर्मा उम्र 45 वर्ष निवासी पारा बिहारी,बिसंडा के रूप में हुई। गिरफ्तारी व बराबरी के आधार पर युवकों को संदिग्ध धारा में आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।
*आपराधिक इतिहास*
1-मु०अ०स०61/ 18 धारा 3/25 ए एक्ट
1-मु०अ०स०33/22 धारा 3/25ए एक्ट
Subscribe to my channel


