Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिवबाँदा
बाँदा अतर्रा गांव के प्रधान द्वारा जबरन ग्रामीणों की जमीन से रास्ता निकालने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देते हुए

योगेन्द्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
अतर्रा गांव के प्रधान द्वारा जबरन ग्रामीणों की जमीन से रास्ता निकालने की शिकायत ग्रामीणों ने एसडीएम को शिकायत पत्र देते हुए गलत ढंग से निकाले जा रहे रास्ता के कार्य को रुकवाने के साथ न्याय की गुहार लगाई है l
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बाघा निवासी ग्रामीण शिवसागर समेत राम बाबू लाल चंद्र व ग्रामीणों ने उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी को दिए शिकायती पत्र पर बताया कि गांव के वर्तमान प्रधान द्वारा जबरन उनकी जमीन से रास्ता निकाला जा रहा है जबकि नक्शे वह खतौनी पर उनकी पुश्तैनी जमीन दर्ज है ग्राम प्रधान से गलत काम को रोकने की बात कहने पर धमकी मिल रही है एसडीएम को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है
Subscribe to my channel



