चित्रकूट कांग्रेस नेत्री रंजना बराती लाल पांडे ने डोर टू डोर जनसंपर्क कर जनता का आशीर्वाद मांगा

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की तहसील मानिकपुर व मऊ क्षेत्र में कांग्रेश पार्टी से प्रत्याशी रंजना बराती लाल पांडे ने गांव गांव जाकर डोर टू डोर आम जनमानस से मिलते हुए आशीर्वाद मांगा रंजना बराती लाल पांडे ने अपने क्षेत्र में कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर आम जनमानस की समस्या को सुना और उसका समाधान भी करवाया पूरे क्षेत्र में गरीबों के दुख दर्द को अपना दुख दर्द समझते हुए निष्ठा ईमानदारी से आम जनता की सेवा किया कांग्रेस नेत्री कोई नेता अभिनेता नहीं बल्कि अपने आपको किसान की बेटी गरीबों की बहन बता रही हैं
चित्रकूट की जनता करे पुकार रंजना पांडे अबकी बार
क्षेत्र की जनता का कहना है हमारा विकास रंजना पांडे ही कर सकती हैं क्योंकि आज चुनावी समर है बहुत से नेता क्षेत्र में दिख रहे हैं कोरोना काल में रंजना बराती लाल पांडे ने संघर्ष किया है हम लोग रंजना बराती लाल पांडे को ही वोट देंगे जिस गांव में जिस गली में कांग्रेस नेत्री गुजरती हैं वहां लोगों का जनसैलाब एकत्रित हो जाता है और रंजना पांडे जिंदाबाद जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया