सुपौल DM, ने हरी झंडी दिखाकर निकाला कोरोना संक्रमण जागरूकता रथ

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला सदर अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत सदर अस्पताल में DM, कौशल कुमार, द्वारा कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्पताल निरीक्षण सहित जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा क्षेत्रों में रवाना करने की है।
कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीरे धीरे बढ़ने लगी है।
DM,कौशल कुमार,ने बताया की बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर सदर अस्पताल का निरीक्षण किया गया है।
सभी को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सतर्क भी किया जा रहा है।साथ हीं सभी लोगों से अपील भी की सभी लोग मास्क लगाएं।
भीड़ भाड़ जगहों से दूर रहें।
सरकार द्वारा आदेश जारी गाइड लाइन का पालन करें।
इसी कड़ी में DM,कौशल कुमार,ने सुपौल सदर अस्पताल पहुंचकर सबसे पहले कोविड-19 -जागरूकता अभियान रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बाद कोविड वैक्सीनेशन वार्ड में पहुंच कर डीएम ने अपना बूस्टर डोज लिया।
उसके बाद पूरे सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।
जिसमें सबसे पहले ओपीडी वार्ड फिर प्रसव वार्ड इमरजेंसी वार्ड और फिर कोविड वार्ड सहित सदर अस्पताल में बने कंट्रोल रूम का भी बारीकी से निरीक्षण किया।
इस दौरान उनके साथ सदर SDM, मनीष कुमार, के अलावे सदर अस्पताल के सिविल सर्जन सहित तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद कोविड-19- से बचाव को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बाईट:-कौशल कुमार,DM, सुपौल।
Subscribe to my channel



