सुपौल सुशासन बाबू के राज में धरले से खफा रहे शराब माफिया बिहार में शराब

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत थाना क्षेत्र के लतोना दक्षिण पंचायत के कसहा नासी टोला में कपलेश्वर यादव,उर्फ दास, के घर से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब सहित गिरफ्तार करने की है।
SDPO, गणपति ठाकुर, ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की लतोना दक्षिण पंचायत के कसहा नासी टोला में नया साल मनाने के लिए नए साल में शराब ख़फाने के लिए शराब माफियाओं ने भाड़ी मात्रा में शराब ख़फाने के लिए मंगाया है।
जिसे गुप्त सूचना के आधार पर A,T,F, की टीम के साथ थाना के इंस्पेक्टर सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा छापेमारी कर कपलेश्वर यादव, उर्फ दास के घर से भाड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है।कुल शराब की पेटी-15-है।
कुल -121-लीटर शराब के साथ कपलेश्वर यादव, उर्फ दास को गिरफ्तार किया गया है।
जिसे जेल भेजने की तैयारी में है।
बाँकी शराब तस्कर में शामिल अन्य का चिन्हित हो चुका है।
जल्द गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।
अब देखना लाजमी होगा की सुशासन बाबू की सरकार में चल रही बिहार में पूर्णरूपेण शराब बंदी कब तक सफल हो पाती है।
या फिर आए दिन बिहार में कहीं न कहीं शराब मिलती रहेगी।
बाईट:-गणपति ठाकुर, SDPO,त्रिवेणीगंज।
Subscribe to my channel


