असामाजिक तत्व द्वारा गैरकानूनी तरीके से जमीन कब्ज़ा करने के सम्बन्ध में सदर एसडीओ को सौपा ज्ञापन
असामाजिक तत्व द्वारा गैरकानूनी तरीके से जमीन कब्ज़ा करने के सम्बन्ध में सदर एसडीओ को सौपा ज्ञापन

असामाजिक तत्व द्वारा गैरकानूनी तरीके से जमीन कब्ज़ा करने के सम्बन्ध में सदर एसडीओ को सौपा ज्ञापन
सहरसा विकास कुमार
कोशी तटबंध के भीतर नदी द्वारा एकतरफ प्रतिवर्ष कटाव के कारण किसानों की काफी भूमि चली जाती है।वही दुसरी ओर भूमि भराव होती है।जिसे असामाजिक तत्व द्वारा जबरन कब्जा कर लिया जाता है।इस संबंध में सुपौल प्रतापगंज सुरजापुर वार्ड चार निवासी सफी अहमद ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौपकर उचित न्याय की गुहार लगाई है।दिए गए ज्ञापन में उन्होने कहा कि हमलोगों का जमीन महिषी अंचल के कुन्दह मौजा में है। कुन्दह मौजा होकर कोशी नदी कि मुख्य धारा बहती है। प्रत्येक वर्ष हमलोगों कि जमीन में कटाव होता है और कुछ जमीन नदी द्वारा मिटटी भरने पर खेती के लायक भी होती रहती है। कुन्दह गाँव के कुछ असामाजिक तत्व रतन सादा पि०-अकलू सादा, सुकेन सादा पि०-रतन सादा, सुरेन्द्र सादा पि० चंदेश्वरी सादा, रामबहादुर सादा पि० जनक सादा, नारायण सादा पि०- स्वरुप सादा, अनिल सादा पि०- बौनू सादा, राजकिशोर सादा पि०-सोमन सादा, रंजीत सादा पि०- अशोक सादा और अशोक सादा पि०- रामेश्वर सादा गंगबरार जमीन को अजरा-जबरदस्ती कब्ज़ा करना चाहते हैं। उक्त नामित व्यक्ति रोकने पर अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा करने कि धमकी देते है। मौजा कुन्दह, थाना नंबर 63, खाता सं०-1905, रकवा-97 एकड़ जमीन रिवीजनल सर्वे में बिहार सरकार है जबकि कैडस्ट्रल सर्वे में हमलोगों कि खतियानी थी। उक्त 97 एकड़ जमीन में 8 बीघा जमीन में पूरव सरौनी सीमा से पश्चिम सेख कफीलउद्दीन के जमीन तक मेरा जमीन पड़ता है। उक्त जमीन पर माननीय व्यवहार न्यायलय सहरसा में अधिकार वाद सं० 306/2025 दर्ज है। उक्त जमीन से ही हम गुजर-बसर करते है। उक्त नामित व्यक्ति शांति भंग करना चाहते हैं। उनलोगों के पास कोई सबूत नहीं है तथा वे लोग मारपीट एवं खून खराबा भी करना चाहते है।सफी अहमद ने मामले की निष्पक्ष जांच व सुनवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
Subscribe to my channel



