बाँदा खेतों में खड़ी फसल से ट्रैक्टर निकालने से मना करना युवक को पड़ा भारी,दबंगों ने पीटकर किया अधमरा

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
किसान युवक के साथ देर रात बालू माफियाओं ने की मारपीट
किसान द्वारा खेत से बालू भरे ट्रैक्टर ले जाने को मना करने पर की मारपीट
किसान अपनी फसल अपनी मां के साथ ताक रहा था।
खेतों पे खड़ी फसल पे ट्रैक्टर रोकने को लेकर मना किया तो मारपीट शुरू कर दी
किसान ने बताया कि मरौली खंड 3 बालू की खदान चलती है आए दिन जाम लगता है जाम के बाद बालू के ट्रैक्टर व ट्रक खेतों में कूदने लगते हैं इसलिए हमें खेतों में रहना मजबूरी है
किसानों के साथ आए दिन होती है मारपीट बालू माफियाओं का तांडव जारी।
अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी नहीं होती कोई कार्रवाई पुलिस भी नहीं करती कोई मदद।
पीड़ित युवक ने बताया थाना पुलिस ने उसके द्वारा लिखित शिकायत देने पर पूरी तहरीर बदलकर मनमाफी लिखी रिपोर्ट।
स्थानीय थाना पुलिस पर युवक ने दबंगों से मिलीभगत कर मनमर्जी रिपोर्ट लिखाने का लगाया गंभीर आरोप।
डायल 112 घटना की सूचना देने के बाद भी मौके पर नहीं पहुंचती पुलिस
मामला मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली खंड 3 का है
बाइट एसके मौर्य डॉक्टर
बाइट आकाश घायल
Subscribe to my channel


