फिरोजाबाद चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तहसील टूंडला के अंतर्गत प्रचार प्रसार वाहन के साथ में ग्रामीण व शहरी मतदाताओं को गांव-गांव में जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया

टूंडला
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार तहसील टूंडला के अंतर्गत प्रचार प्रसार वाहन के साथ में ग्रामीण व शहरी मतदाताओं को गांव-गांव में जाकर मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में मतदाता अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करें और अपने मत का प्रयोग सही ढंग से कर सकें प्रचार प्रसार वाहन के साथ ईवीएम मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह ने बताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में आप लोगों को अधिक से अधिक अपने मत का प्रयोग करना है और जो मतदाता 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके हो वह बीएलओ से मिलकर अपना वोट अवश्य बनवा लें श्री सिंह ने आगे बताया कि जब मतदाता अपने मत का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्र पर जाएगा तो उसकी भारी चेकिंग के बाद उसको मतदान कक्ष में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जाना होगा वहां पर बी यू और बीवी पैड दो मशीनें रखी हुई मिलेंगी मतदाता अपने पसंद के उम्मीदवार के सामने वाला नीला बटन दब आएगा इसके तुरंत बाद उसको वीवीपैट की डिस्प्ले पर देखना होगा जिसमें एक पर्ची प्रदर्शित होगी जो की डिस्प्ले पर 7 सेकंड तक रुकेगी उस पर्ची में उम्मीदवार का नाम चुनाव चिन्ह वाह क्रम संख्या प्रदर्शित होगी उसको देख कर मतदाता आश्वस्त हो जाएगा कि उसने जहां पर वोट दिया है उसका मत उसी प्रत्याशी को गया है क्लिप के नीचे गिरने के बाद बीप की आवाज आएगी जब वह आवाज आनी बंद हो जाए तब मतदाता अपने मतदान कक्ष को छोड़कर बाहर चला जाएगा और उसका मत का दान हो जाएगा आज मतदान केंद्र संख्या 194 ठाकुर बिरी सिंह इंटर कॉलेज मतदान केंद्र संख्या 183 जीजीआईसी कॉलेज मतदान केंद्र संख्या 175 176 177 रामलीला मैदान टूंडला इसके पश्चात मतदान केंद्र संख्या 157 158 एनसीआर इंटर कॉलेज मतदान केंद्र संख्या 234 235 प्राथमिक विद्यालय किरावली मतदान केंद्र संख्या 51 प्राथमिक विद्यालय गणित जादू मतदान केंद्र संख्या 46 प्राथमिक विद्यालय नगला जाट मतदान केंद्र संख्या 44 व 45 प्राथमिक विद्यालय कुमारी मतदान केंद्र संख्या 47 वां 487 विद्यालय मनी घड़ी वाह मतदान केंद्र संख्या 42 प्राथमिक विद्यालय नगला पुणे मैप चार वाहन के साथ जाकर मास्टर 10 रनों ने मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया तथा मतदान की प्रक्रिया को समझाया इस अवसर पर मास्टर ट्रेनर रणजीत सिंह अखिलेश कुमार राजकुमार लेखपाल शालिनी तोमर शैलेंद्र प्रताप सिंह वाह मशीन की सुरक्षा हेतु एसआई राजेश कुमार साथ में रहे
*आवाज इंडिया लाइव फिरोजाबाद से सुरेंद्र पाठक की रिपोर्ट*
Subscribe to my channel



