गढवा गढ़वा जिला के केतार प्रखंड में क्षेत्रिय युवा कलाकार विजय हिन्द का हुआ कॉमेडी लोकगीत का शूटिंग

दयानंद यादव रिपोर्ट
गढ़वा जिला के केतार प्रखंड में क्षेत्रिय युवा कलाकार विजय हिन्द का हुआ कॉमेडी लोकगीत का शूटिंग बताया जाता है कि 1 जनवरी के शुभ अवसर पर क्षेत्रीय कलाकार विजय हिंद का एल्बम आने वाला है एल्बम का नाम हैं (दे दो ना धनिया पताई भाऊजी) जिसमें सारे कलाकार कांडी प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मेरौनी के हैं बताया जाता है कि इस गीत को हास्य तरीके से बनाया गया है जिसका संगीत विजय हिंद तथा सुनील मनोज चंदन नंदू महेश तथा अन्य लोगो ने मिलकर मेलोडी बजाया हैं जिसका कंपोजिंग हिंद म्यूजिक टीम स्टूडियो के द्वारा किया गया हैं बताया जाता हैं इस गीत का लेखनी अंशु अकेला तथा विजय हिन्द के द्वारा थीम तयार किया गया था साथ ही साथ इस वीडियो का डायरेक्टिरी तथा कैमरा अरविंद सहनी व डी. सी बोस के द्वारा किया गया है जिसमे माही मनीषा नंदकिशोर पाठक अंशु अकेला रितेश तिवारी सोनू तिवारी अजय बाबू विकास जी मंटू जी टुनू जी नीरज जी लालमेंद्र जी अशोक जी हरेंद्र बैंजो सुधीर गोविंद तथा गढ़वा से छोटू बाबू व अन्य कलाकार मौजूद थे बताया जाता हैं की इस विडियो का एडिटिंग तथा मिक्सिंग विजय हिन्द के द्वारा ही किया गया हैं। ये वीडियो देखने के बाद हंसी नही थमेगी साथ ही साथ विजय हिन्द ने अपने सारे दरसको से अपील किए हैं की जीस तरह हमारे फिल्म (लॉकडॉन के गोद में )फिल्म को आशीर्वाद मिला उसका मैं आभारी रहूंगा तथा उसी तरह से इस गीत पर भी प्यार दुलार आशीर्वाद का दर्शकों से आशा हैं की इस गीत को जरूर सुनेंगे ये गीत बहुत जल्द आपलोग को हिंद म्यूजिक टीम यूट्यूब चैनल पे देखने को मिलेगा स धन्यवाद।
Subscribe to my channel


