भवनाथपुर : *डीएवी प्रबंधन सरकारी निर्देशों का पालन नहीं कर अभिभावकों को कर रहा है परेशान – झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन।*

भवनाथपुर संवददाता शिव कुमार

भवनाथपुर झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने डीएवी स्कूल भवनाथपुर द्वारा इस कोरोना वैश्विक महामारी में सरकारी निर्देशों का उलंघन कर अभिभावकों को आर्थिक परेशान करने का आरोप लगाया है।इस सम्बन्ध में झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने बताया कि भवनाथपुर डीएवी विद्यालय के द्वारा शिक्षण शुल्क के अलावा पीपल फंड,कम्प्यूटर फी,साइंस फि,एनुअल चार्ज ,मिसलेनियस फि, रजि०ऑफिसर फंड,एग्जामनेशन फि,बिल्डिंग फंड के नाम पर अभिभावकों को मंथली रसीद भेज कर परेशान किया जा रहा है। जिसकी शिकायत अभिभावकों के द्वारा झामुमो भवनाथपुर प्रखण्ड कमिटी को प्राप्त हुई है। झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने कहा कि शिक्षण शुल्क के अलावा अन्य शुल्क का लिया जाना झारखण्ड सरकार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग(माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) के विशेष सचिव – सह – निर्देषक द्वारा जारी पत्र पत्रांक 13/वी०12-55/2019 -1006 दिनांक 25/6/2020 का उलंघन है। उपरोक्त पत्र में साफ निर्देश है की अभिभावकों से विघालय बन्द के दौरान शिक्षण शुल्क के अलावा किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। लेकिन डीएवी प्रबंधक उपरोक्त पत्र का भी उलंघन कर रहा है।झामुमो प्रखण्ड अध्यक्ष चन्दन कुमार ठाकुर ने उपरोक्त मामले में मुख्यमंत्री,शिक्षा मंत्री,पेयजल मंत्री, शिक्षा निदेशक को पत्र लिख कर कारवाई की मांग की है।
Subscribe to my channel


