गढवा राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर के प्रांगण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के द्वारा प्राणायाम, शिक्षा एवं संस्कार की विषय में जानकारी दी गई

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
राजकीयकृत शंकर प्रताप देव उच्च विद्यालय हरिहरपुर प्रांगण में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर हरिहरपुर के द्वारा विद्यार्थीओं को योग शिक्षक शंकर प्रिय चंद्रवंशी के द्वारा योग प्राणायाम ,शिक्षा और संस्कार की जानकारी दी गई साथ ही साथ स्वास्थ्य उपकेंद्र के डॉ कमल सैनी द्वारा विद्यार्थी को कई रोगों के उपचार की जानकारी दी गई हर सप्ताह के मंगल और शुक्रवार को सभी विद्यार्थियों को योग प्राणायाम शिक्षा और संस्कार की जानकारी दी जाएगी विद्यालय के
प्रधानाध्यापक अलाउद्दीन ने कहा कि योग करने से मन शांत रहेगा योग से मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है योग शारीरिक और मानसिक रूप से वरदान है योग से तनाव दूर होता हैऔर अच्छी नींद आती है भूख अच्छी लगती है ।
योग संचालन में विद्यालय के शिक्षक गण आदित्य प्रसाद गुप्ता रंजीत कुमार रोशन दीप टोप्पो और अजीत कुमार सिंह उपस्थित रहे
Subscribe to my channel



