सुपौल शेरनी पुलिस दल ने-30-ली0 शराब के साथ दो महिला शराब करोबारी को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।
एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत भीमपुर थाना क्षेत्र में फरार चल रहे महिला शराब कारोबारी को शेरनी दल महिला पुलिस-30-ली0 शराब के साथ दो महिला को किया गिरफ्तार।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भीमपुर SHO, सुबोध यादव,ने बताया कि पूर्व से शराब का कारोबार में संलिप्त दोनो महिला के विरुद्ध भीमपुर थाने में मामला दर्ज था। जिसको लेकर भीमपुर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी लेकिन दोनों महिला पुलिस को देख चकमा देकर बार बार भाग निकलती थी।
इस बात की जानकारी पुलिस कप्तान सुपौल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी त्रिवेणीगंज को दी।त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस कप्तान के द्वारा शेरनी दल महिला पुलिस को भेजा गया।
बाद शेरनी दल महिला पुलिस ने -30-ली0 शराब के साथ दो महिला कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों शराब कारोबारी महिला भीमपुर क्षेत्र अंतर्गत केवला आदिवासी टोला वार्ड -4 -की रहनेवाली है।
जिसमें -20 -ली0 शराब के साथ मीना देवी, और -10 -ली0शराब के साथ पूनम देवी, को गिरफ्तार कर लिया।
जिसे कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
बाईट:-सुबोध यादव, SHO, भीमपुर।
Subscribe to my channel


