Breakingएक्सक्लूसिवबिहार

सुपौल अंतिम दिन पंचायत चुनाव प्रत्याशियों का नामांकन पर्चा दाखिला शांतिपूर्ण

Spread the love

 

रिपोर्ट:-बलराम कुमार सुपौल बिहार।

एंकर:-मामला सुपौल जिला के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय मुख्यालय अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के पंचायत चुनाव प्रत्याशियों का अंतिम दिन नामांकन पर्चा दाखिला शांतिपूर्ण माहौल में होने की है।
त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के-23- पंचायतों के पंचायत प्रत्याशियों ने अंतिम दिन शांतिपूर्ण माहौल में पंचायत प्रतिनिधि पद के लिए अपना अपना नामांकन पर्चा दाखिला किया।
निर्वाची पदाधिकारी सह SDM, एस जेड हसन, ने बताया की जिला परिषद पद के लिए क्षेत्र संख्या -22-23-24-एवं-25-में अंतिम दिन कुल-60- प्रत्याशियों ने पंचायत प्रतिनिधि पद के लिए अपना दाखिला किया है।
साथ हीं ये भी बताया -26/10/2021/से लेकर-28/10/21/तक स्कूटनी चलेगी।
-30/10/21/को-11-बजे से लेकर-04- बजे तक नाम वापसी की प्रतिक्रिया जारी रहेगी।
-04-बजे के बाद संध्या समय तक सभी पंचायत प्रत्याशियों को पंचायत चुनाव लड़ने के लिए पहचान दिया जाएगा।
वहीं निर्वाची पदाधिकारी सह ASDM,प्रमोद कुमार, ने बताया की पंचायत चुनाव नामांकन का आज अंतिम दिन शांतिपूर्ण रूप से सफल रहा
साथ हीं ये भी बताया की प्रखंड क्षेत्र के-23-पंचायतों में कुल-मुखिया पद के लिए-190-सरपंच पद के लिए-141-समिति पद के लिए-244-
वार्ड सदस्य पद के लिए-1543-पंच के लिए-777-कुल-2818-
प्रत्याशियों ने पर्चा दाखिला किया।
वहीं बहुत हीं कम उम्र की अविवाहिता लड़की ने पढ़ाई करते हुए अपने पंचायत के विकास के लिए जनता की सेवा के लिए जनता तक सरकारी लाभ पहुंचाने के लिए भ्रष्टाचार को मिटाने के लिए मुखिया पद से नामांकन पर्चा दाखिला किया।
वहीं पंचायत चुनाव नामांकन पर्चा दाखिला करने के बाद जीत हासिल करने के लिए जिला परिषद, मुखिया,एवं सरपंच, प्रत्याशियों ने पंचायत में क्या क्या विकास करेंगे किन किन मुद्दे पर बात किया आइए सुनते हैं प्रत्याशियों की जुबानी।
पंचायत चुनाव नामांकन में अंतिम दिन तक पुलिस प्रशासन मुस्तेदी से कार्य करते नजर आए।

बाईट:-एस जेड हसन, निर्वाची पदाधिकारी सह SDM, त्रिवेणीगंज।
बाईट:-प्रमोद कुमार,निर्वाची पदाधिकारी सह ASDM, त्रिवेणीगंज।
बाईट:-प्रत्याशी, पंचायत चुनाव,

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com