बाँदा बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा ग्रामीणों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया

बाँदा उत्तर प्रदेश
आज दिनाँक 30/11/2021 को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा राहुल अवस्थी(जैविक किसान) के नेतृत्व में रिज़वान अली की अध्यक्षता में भूरागढ़ ग्राम प्रधान देवनारायण निषाद की उपस्थिति में भूरागढ़ गाँव के ग्रामीणों को गरम कपड़ों का वितरण किया गया।इसके साथ ही ग्रामीणों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया गया।उक्त गरम कपड़ों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे।
उक्त कार्यक्रम में सोसाइटी के निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
1:-रिज़वान अली(अध्यक्ष)
2:-मोहम्मद शमीम(कार्यालय प्रभारी)
3:-अब्दुल मुजीब(मीडिया प्रभारी)
4:-इऱफान खान चाँद(शाखा प्रमुख खाईपार)
5:-राहुल अवस्थी(जैविक किसान सदस्य रोटी बैंक)
6:-शाहान अली(सदस्य)
7:-मोहम्मद नईम(सदस्य)
8:-मोहम्मद हामिद(सदस्य)
9:-अब्दुल शफ़ीक़ कल्लू(सदस्य)
10:-शेखर धुरिया(सदस्य)
11:-पवन पांडेय(सदस्य)
रिपोर्ट अजीम मोहम्मद
Subscribe to my channel


