सहरसा 151 कलश शौभा यात्रा निकालकर 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभांरभ

सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम
सहरसा बिहार से
सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय परिसर नरैया में शुक्रवार को 151 कलश शौभा यात्रा निकालकर 9 दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभांरभ देव भूमि हरिद्वार से आए कथा व्यास श्री यौगनरेन्द्र स्वामी जी के द्वारा किया गया। भव्य 151 कलश शोभा यात्रा यज्ञ स्थल मध्य विद्यालय नरैया से निकाला गया जो ननौती घाट पर पहुंचकर नदी से वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ कलश में जल भरकर नरैया गांव का भ्रमण करते हुए अतलखा चौक होकर कथा व्यास श्री यौगनरेन्द्र स्वामी जी ने बताया कि यह कार्यक्रम कोरोना गाइडलाइंस जिसमें सभी व्यक्तियों से मास्क एवं सोशल डिस्टेंस का पालन कराया जाएगा। यौगनरेन्द्र स्वामी जी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनुष्य से मनुष्य को जोड़ना साथ ही मनुष्य आज जो शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हैं, उस परेशानी को दूर करना, शारीरिक रूप से जीवन में हम जीतना भी रोग पाल रखे है, रोगी होने का क्या कारण है?, मानसिक रूप से जो रोगी हो गये है उसका क्या कारण है?, श्रीमद भागवत कथा के माध्यम से हम मानसिक रूप से हम कैसे अपना कल्याण कर सुन्दर सभ्य समाज का निर्माण करना। पंडित हरि बोल शास्त्री जी ने बताया कि प्रत्येक दिन दो बजे से कथा आरंभ होगी जो शाम के 6 बजे तक आगामी 30 जनवरी तक चलेगी, साथ ही वृंदावन से आये कलाकारों के द्वारा झांकी भी दिखाया जायेगा। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में दीपक कुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार मंडल, प्रेम कुमार, रणधीर कुमार, रमन कुमार मंडल, रमन कुमार, विलास कुमार, विकाश कुमार, नन्दन कुमार,
Subscribe to my channel



