Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
चित्रकूट चित्रकूट के पाठा इलाके में दशकों से सक्रिय डकैत गौरी यादव मारा गया

* चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जनपद की तहसील मानिकपुर अंतर्गत पाठा इलाके में साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव पाठा इलाके में दशकों से सक्रिय डकैत खौफ़ के आखिरी अध्याय का हुआ अंत। बीहड़ के खूंखार डकैत साढ़े पांच लाख के इनामियाँ दस्यु गौरी यादव को एसटीएफ ने बहिलपुरवा के माडंव बाँध जंगल मे किया ढेर। एसपी एसटीएफ हेमराज मीणा ने टेलीफोन से की पुष्टि। पूरे बुंदेलखंड में और एमपी के कुछ क्षेत्रों पर गौरी यादव का था आतंक सूबे की सरकार ने आम जनमानस की समस्या को ध्यान देते हुए ऐसे दुर्दांत मजदूरों पर अत्याचार करने वाले दस्यु का किया अंत सरकार की बहुत बड़ी उपलब्धि चित्रकूट जनपद से हुआ आतंक का सफाया चित्रकूट जनपद के आम जनमानस ने पुलिस प्रशासन का किया धन्यवाद पूरे जिले में खुशी की लहर
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel

