सहरसा बिहार अज्ञात चोरों ने एक साथ दो बाइक की चोरी की, चोर की करतूत सीसीटीवी केमरा में कैद
अज्ञात चोरों ने एक साथ दो बाइक की चोरी की, चोर की करतूत सीसीटीवी केमरा में कैद

रिर्पोट- ललन कुमार सहरसा बिहार
एंकर- बिहार के सहरसा जिले के सौर बाजार थाना अंतर्गत चन्दौर पश्चिमी पंचायत स्थित समदा गांव वार्ड नंबर 11 में शनिवार की देर रात्रि को करीब दो बजे अज्ञात चोर ने तीन बाईक की चोरी की घटना को अंजाम दिया । जबकि एक बाइक को घर से करीब 50 गज पूरब एक बगीचा के पास सड़क किनारे जाकर छोर कर भागने में कामयाब रहा। चोर की करतूत सीसीटीवी केमरा में कैद हो गया। पुलिस जांच पड़ताल में जूट गई है। पीड़ित जयजय राम मेहता ने बताया कि हमारे घर के बगल में एक परोसी के घर पर मुंडन संस्कार की कार्यक्रम आयोजित की गई थी। इस मुंडन संस्कार कार्यक्रम में दूरदराज से रिश्तेदार लोग आए हुए थे । दरवाजे पर बाइक लगाकर मुंडन संस्कार कार्यक्रम में भाग लेने आंगन चले गए। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका को देख 2 दरवाजे पर से तीन बाइक की चोरी कर भाग रहे थे कि अचानक एक बाइक की लॉक नहीं टूटने पर उसको घर से 50 गज की दूरी पर पूरब साइड सड़क किनारे छोड़कर दिया और दो बाइक लेकर भागने में कामयाब रहा। रविवार की अहले सुबह दरवाजे पर बाइक नहीं देख काफी खोजबीन किया गया कहीं अता पता नहीं चलने के बाद सौर बाजार पुलिस को चोरी की सूचना दी गई । बता दें कि इससे पूर्व भी अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लेकिन पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर पाई जिससे चोरों का मनोबल बढ़ गया। समाचार संकलन के दौरान पीड़ित परिवार के द्वारा थाना में आवेदन नहीं दिया गया था। इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बाइक चोरी की घटना की सूचना मिली है पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। लेकिन पीड़ित परिवार के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है।
Subscribe to my channel


