Breakingएक्सक्लूसिवबिहार
सहरसा इलाज के दौरान 30 वर्षीय महिला काजल देवी की मौत
*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष राम*
इस वक्त की बहुत बड़ी खबर बिहार से आ रही है
सहरसा जिला के पतरघट ओपी अंतर्गत ग्राम पंचायत जमरा वार्ड नंबर 20 में भरना टोला के निवासी पिंकू पासवान के पत्नी मृतक काजल देवी लंबे इलाज के दौरान उसकी मौत हुई। परिजनों में रो रो कर बुरा हाल बताया गया मृतक के तीन पुत्री थी जिसकी सूचना ओपी अध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र को दिए सूचना मिलने पर अपने दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिए मौके पर उपस्थित विक्की रविदास, अविनाश कुमार अंबिका शर्मा अपने दल बल के साथ मृतक को पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेजा गया
मौजूद सरपंच दीपक कुमार शर्मा, नवनिर्वाचित समिति मनमोहन कुमार जी, राजेश जी, रमन सिंह, मुरारी कुमार, अमरेश जी, किशोर सिंह, संजीव कुमार पासवान, वीरेंद्र पासवान, पंचायत के तमाम गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे