गढवा भावी मुखिया प्रत्याशी आरती देवी जी के पति राकेश रंजन ने खुटहेरिया पंचायत के केवल टोला में फिर से किया उज्जाला

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट

*गढ़वा* : जिले के काण्डी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के केवाल टोला ट्रांफ़र्मर में तेल की कमी होने के कारण वहा के काफी परेशान ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कई लोगो से बोला गया पर ग्रामीणों की बात किसी ने नही सुनी।
एक दिन भावी मुखिया प्रत्याशी आरती देवी जी के पति राकेश रंजन ने केवाल टोला में ग्रामीणों से मिलने पहुँचे वहीं सभी ग्रामीणों से मिलने के बाद ट्रांसर्मर में तेल नही होने की जानकारी केवाल टोला के ग्रामीणों द्वारा समाजसेवी राकेश रंजन को दिया गया।
राकेश रंजन ने यह ग्रामीणों की समस्या को अपने संज्ञान में गंभीरता से लेते हुए समाजसेवी ने अपने निजी खर्च से ट्रांसर्मर का तेल दो से तीन दिन के भीतर व्यवस्था किया एवं तुरंत बिजली मिस्त्री अजय ठाकुर को बुलाकर ट्रांसर्मर में तेल डलवाया और बिजली पूर्ण रूप से सुरू कराया।
वहीं सभी ग्रामीणों ने राकेश रंजन को हौसला बढ़ाया और अभिवादन किया।
राकेश रंजन ने सभी ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि मैं अपने पंचायत को अपना घर परिवार समझ कर हमेसा आप सब के सुख दुख में शामिल रहूँगा एवं हर छोटी बड़ी समस्याओं को दूर करने का भरपूर कोसिस करूँगा।
मौके पर उस्थित:-रामधार राम,सत्येंद्र गुप्ता,जसमुदिन अंसारी,रामा शंकर चंद्रवंशी, पंकज कुमार, विकाश कुमार,नवसाद अंसारी, लखन प्रसाद गुप्ता और भी अन्य लोग उपस्थित थे।
Subscribe to my channel



