चित्रकूट शहीद करणवीर सिंह को याद करते हुए कैंडल मार्च निकाला

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़
चित्रकूट जिले के कर्वी मैं शहीद पार्क नामक स्थल पर कल जम्मू कश्मीर में *आतंकियों से लोहा लेते हुए सतना के कर्नवीर सिंह शहीद हो गए थे* उन्हें याद करते हुए जिन्होंने दो आतंकियों को मौत के घाट उतार कर स्वयं शहीद हो गए *जिन्होंने सेना में 4 साल पूर्व ही नौकरी पाई थी* उनके परिवार में अपने लाल कि सहादात को लेकर पूरा परिवार शोक डूब कर शहीद का मातम मना रहे है
शहीदों की मजारों पर लगेंगे हर बरस मेले
बात को लेकर छात्र प्रदीप साहू अपने सैकड़ों सहयोगी साथियों के साथ मिलकर कैंडल मार्च निकाला अमर शहीद करणवीर के लिए जिंदाबाद के नारे लगाए और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए सभी साथियों ने मांग किया सरकार से आतंकवाद को जड़ से मिटाया जाए जिससे सारा देश सदमे में है तथा सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं ताकि आने वाले समय में किसी मां को अपना बेटा ना खोना पड़े इस मौके पर सैकड़ों छात्रों सहित काफी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel



