Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव

उन्नाव उन्नाव,फैजाने मदीना सकतपुर में किया गया जलसे का आवाज

Spread the love

गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट

12 रवि अव्वल के मौके पर बड़े अदबो एहेतराम के साथ सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए जलसे का आगाज शुरू किया गया।
विकासखंड हसनगंज क्षेत्र के ग्राम पंचायत सकतपुर में बड़े ही धूमधाम के साथ नबी की मोहब्बत में ईद ए मिलाद उन नबी मनाई गई उसके बाद जलसे का आगाज नाते मुस्तफा पढ़ कर शुरू किया गया नबी करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम कि शान में मुंशीगंज से आए हुए नात ख्वाह मोहम्मद इस्लाम, मोहम्मद आरिफ अपनी मीठी और मधुर आवाज में नाते मुस्तफा सुनाया नाते मुस्तफा सुनकर नबी के दीवाने मदहोश हो गए तत्पश्चात अजगैन से चलकर आए हुए इमाम हाफिज ने नबी करीम सल्लल्लाहो ताला अलेही वसल्लम कि शान में खिताब फरमाया इमाम हाफिज ने फरमाया 12 रवि अव्वल को हमारे नबी दुनिया में जलवा गार हुए थे ना इनके पहले कोई नबी आया था और ना कोई नवी इनके बाद दुनिया में आएगा अल्लाह रब्बुल आलमीन हमारे नबी को आखरी पैगंबर बनाकर दुनिया में भेजा हम सबको इनके बताए हुए रास्ते पर चलना है और हम सब लोगों को पंज वक्तान नमाज अदा करना है हाफिज इमाम का खिताब सुन का आए हुए नबी के दीवाने नबी की मोहब्बत में मदहोश हो गए उसके बाद श्रीनि तक सिम की गई और लंगेर नबी खिलाया गया इस प्रोग्राम के दौरान फैज़ाने मदीना के मुतवल्ली मोहम्मद इदरीस, कमेटी के मेंबरान सगीर,मोहम्मद फारूक,अजमत अली,इस्तियाक अली, नूर हसन,याकूब, मोलवी जहूर,दिलावर,मोहम्मद दानिश और आए हुए तमाम आशिक ए रसूल मौजूद रहे।

anupam

Related Articles

Back to top button
आवाज इंडिया लाइव से जुड़ने के लिए संपर्क करें आप हमें फेसबुक टि्वटर व्हाट्सएप पर भी मैसेज कर सकते हैं हमारा व्हाट्सएप नंबर है +91 82997 52099
All Rights Reserved @ 2022. Aawaj india live.com