हरदोई योगी सरकार में भी,गुंडई के दम पर टैक्सी चालकों से की जा रही अवैध वसूली

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
*सिनेमा चौराहा,और लखनऊ चुंगी पर टैक्सी चालकों से जबरन वसूली करा रहा -हबीब उर्फ लिट्टे*
*टैक्सी चालकों द्वारा वसूली ना देने पर ट्रैफिक सिपाहियों से सांठगांठ कर टैकसियों का चालान करवा देता है -लिटटे*
हरदोई -एक ओर जहां योगी सरकार गुंडा माफिया और दबंगों को गिरफ्तार करवाकर उनको जेल पहुंचा रही तो वहीं कुछ बिचौलियें दबंग दलाल जो कभी पिछली सरकार में खुलेआम टैक्सी स्टैंड आदि पर जबरिया वसूली किया और करवाया करते थे।अभी कुछ समय पूर्व से यही दबंग दलाल भाजपा नेताओं की सरपरस्ती का ढिंढोरा पीटकर अब फिर से भोले-भाले गरीब टैकसी चालकों पर खुद या अपने गुर्गों के दम पर सिनेमा चौराहा और लखनऊ चुंगी पर अवैध वसूली करवा रहे हैं।जबकि शासन प्रशासन की सख्त हिदायत के साथ ही कहा गया है कि किसी भी टैक्सी स्टैंड पर कोई जबरिया या दंबगई दिखाकर वसूली नहीं कराई जाएगी। हालांकि कुछ ट्रकसी चालकों ने इसका विरोध किया तो यह दबंग व्यक्ति भोले-भाले चालकों को रौब में लेकर चौराहे या चुंगी पर तैनात ट्रैनिक सिपाहियों से सांठगांठ कर उनसे किसी चालक का तीन हजार या किसी का पांच हजार रूपये का चालान करवा देता है।जिस कारण ट्रैकसी चालक मजबूर होकर जो दिन भर मेहनत करने के बाद दस दस बीस बीस रूपये इकट्ठा कर अपने परिवार का पेंट पालने का प्रयास करते हैं ।उनकी ऐसी मेहनत पर भी ऐसे लोग खुलेआम डाका डाल रहे हैं।
Subscribe to my channel



