बाँदा: शारदीय नवरात्र को लेकर अतर्रा में पीस कमेटी की बैठक का हुआ आयोजन।

योगेंद्र प्रताप सिंह ब्यूरो चीफ
बाँदा जिले के अतर्रा में शारदीय नवरात्र को देखते हुए सोमवार शाम को अतर्रा थाना परिसर में उपजिलाधिकारी अतर्रा शौरभ शुक्ला व क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई।जिसमें उपजिलाधिकारी अतर्रा शौरभ शुक्ला द्वारा बताया गया कि बिना अनुमति के दुर्गा प्रतिमाएं स्थापित नहीं होगी। क्षेत्राधिकारी अतर्रा आनंद पांडेय ने बताया कि कोविडं-19 की गाईड लाइन के अनुसार कार्य संपादित कराए जाएंगे।पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोविडं-19 के अनुसार पंडाल सजाएं जाएंगे।धीमी गति से पंडालों में साउंड बजाएं जाएंगे।रात 10 बजे के बाद व सुबह 8 बजे के बाद साउंड नहीं बजेगे।मूर्ति विसर्जन नदियों में नहीं होगी गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तालाबों व नदियों किनारें प्रतिमाओं का विसर्जन होगा।कोई जुलूस क्षेत्र में नहीं निकलेगा केवल पांच व्यक्ति ही विसर्जन के दौरान मौजूद रहेंगे।प्रभारी निरीक्षक वीर प्रताप सिंह ने बताया कि पंडालों में पूजा पाठ के दौरान भीड़ एकत्र नहीं होगी साथ ही वहाँ मौजूद सेवादारों द्वारा शराब का प्रयोग नहीं किया जाएगा।पंडाल में कोई भी युवक शराब के नशे में पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।बिना अनुमति किसी भी गांव में देवी प्रतिमाएं नहीं स्थापित होगी।भीड़भाड़ से बचे ताकि कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सके।
Subscribe to my channel



