Breakingएक्सक्लूसिवझारखण्ड
गढवा : *युवा समाजसेवी विनीत कुमार ने लोगों के जनसमस्या को लेकर मंत्री बादल पत्रलेख जी से मुलाकात की।*
झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट।
कांडी प्रखंड के युवा समाजसेवी विनीत कुमार ने माननीय मंत्री झारखंड सरकार श्री बादल पत्रलेख जी से मुलाकात कर अपने कांडी प्रखंड के जन समस्याओं रखा और कहा कि हमारे कांडी प्रखंड एवं अंचल में जमीन का मोटेशन नहीं हो रहा है, ऐसे व्यक्ति जिनका रहने के लिए घर नहीं है वह आज भी प्रधानमंत्री आवास से वंचित है, हमारे कांडी प्रखंड में सिंचाई के लिए एवं पानी पीने के लिए जगह जगह डीप बोरिंग की आवश्यकता है और 60 वर्ष ऊपर वृद्ध व्यक्ति वृद्धा पेंशन से वंचित है, विकलांग व्यक्ति विकलांग पेंशन से वंचित है, विधवा महिला विधवा पेंशन से वंचित है ऐसे अनेकों समस्याओं को मंत्री जी के पास विनीत कुमार ने रखा जिससे कांडी प्रखंड के जनता लोग परेशान हैं।