सहरसा: *पंचायत चुनाव को लेकर जारी मतदान में लोगों का उमरी भीर*

*सहरसा ब्यूरो चीफ सुभाष कुमार*

सलग्ग ++ सहरसा बिहार
महिला मतदाता
भूमिका रही है सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिलाओं की काफी भीड़ देखी जा रही है।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में कहरा प्रखंड अंतर्गत 12 पंचायतों में पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था के साथ सुबह 7:00 बजे से ही मतदान शुरू हो चुकी है।हालांकि जिउतिया पर्व को लेकर उपवास में चल रही महिला वोटरों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें पहले लाइन में लगाया गया है।जहां सुबह 6:00 बजे से ही महिला वोटरों की लाइन लगना शुरू हो गया है।बता दें कि कहरा प्रखंड में कुल मतदाताओं की संख्या अठासी हजार सरसठ है।जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 42583 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 45484 है।प्रखंड में कुल 155 बूथ बनाए गए हैं।जिसमें 149 मूलबूथ और 6 सहायक बूथ बनाया गया है।प्रखंड में 12 पंचायत में 2 जिला परिषद 12 मुखिया 12 सरपंच,15 पंचायत समिति सदस्य,149 वार्ड सदस्य,और 149 वार्ड पंच पदों का मतदान सुबह 7:00 बजे से ही शुरू हो गया है।हालांकि इस बीच मोहनपुर पंचायत के बूथ संख्या 154और155 पर मुखिया एवं जिला परिषद और चैनपुर पंचायत के वार्ड नंबर छह में ईवीएम खराब होने के कारण से सभी पदों के लिए 2 घंटे विलंब से मतदान शुरू हुआ ।
Subscribe to my channel


