पाकुड: स्पोर्ट्स एकेडमी खुलने पर पाकुड़ के एथलेटिक्स एवं ओलंपिक संघ ने दी बधाई

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पाकुड़ ।बोकारो में भाटिया एथलेटिक्स स्पोर्ट्स एकेडेमी खोलने पर पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ ने बहुत बहुत बधाई दी है । पाकुड़ जिला एथलेटिक संघ के अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिंह ना एवं एथलेटिक्स संघ के सचिव व पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ महासचिव रणवीर सिंह ने संयुक्त रूप से व्यान जारी कर कहा है कि यह झारखंड राज्य का पहली एथलेटिक्स स्पोर्ट्स अकैडमी होगी ।अकादमी से झारखंड के खिलाड़ियों को मफायदा होगा। बताया गया कि अकादेमी में देश के उत्तरप्रदेश से 8, चंडीगढ़ से 01, प0 बंगाल से 03,राजस्थान से 01 तथा शेष झारखंड के खिलाड़ी मिलाकर 53 लोगो का नामांकन हो चुका है।।इन्हें बतौर प्रशिक्षित करने के लिए दो स्थानीय प्रशिक्षक आशु भाटिया आई0ए0ए0एफ0 लेवल-2 कोच स्वयं तथा अशोक महतो(रास्ट्रीय प्रशिक्षक) के अलावे उत्तरप्रदेश से विपिन द्विवेदी(NIS) सतत अपनी सेवा देंगे।इस अकादमी का मुख्य आकर्षण है वो झारखंड के बच्चे जो गरीबी रेखा के नीचे से आते हैं और जिन्होंने किसी भी रास्ट्रीय खेलों में पदक लाये हों या भाग लिए हों उन्हें इस अकादमी में निःशुल्क सभी सुविधा प्रदान किया जाएगा। भाटिया स्पोर्ट्स अकैडमी के संस्थापक व बोकारो जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव आशु भाटिया को पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ अध्यक्ष सह पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी,पाकुड़ जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव व पाकुड़ जिला ओलंपिक संघ महासचिव रणवीर सिंह,
जिला एथलेटिक्स संघ के वरीय उपाध्यक्ष कुंदन कुमार, उपाध्यक्ष जयदेव मंडल, जिला ओलंपिक उपाध्यक्ष विद्यार्थी, सुजीत विद्यार्थी, नारायण चंद्र रॉय (वुशु प्रशिक्षक)। तथा जिला एथलेटिक्स संघ के पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
Subscribe to my channel



