चित्रकूट : ग्राम पंचायत बरद्वारा गौशाला का निर्माण सचिव राहुल सिंह के संरक्षण में सराहनीय निर्माणाधीन

चित्रकूट उत्तर प्रदेश

चित्रकूट जनपद के ब्लाक पहाड़ी अंतर्गत ग्राम पंचायत बरद्वारा में निर्मित गौशाला का कार्य बहुत सही तरीके से चल रहा है सचिव राहुल सिंह की देखरेख में सराहनीय कार्य हो रहा है पूर्व में गौशाला निर्माण अस्थाई था जिसके कारण कोई सही व्यवस्था नहीं हो पाई थी जैसे ही राहुल सिंह ने चार्ज लिया गांव में प्रथम कार्य गौशाला निर्माण हुआ अब शायद गोवंश के रखरखाव की सही व्यवस्था हो पाएगी आज मौके में खंड विकास अधिकारी पहाड़ी पहुचे और उन्होंने कहा जल्द ही गौशाला की व्यवस्था ठीक करवाई जाएगी गांव के सारे अन्ना जानवरों को गौशाला में व्यवस्थित करवाया जाएगा जो ग्रामीणों के निजी जानवर हैं उन्हें बांधने के लिए आग्रह किया ग्राम पंचायत अध्यक्ष फूला देवी जी का कहना है जो भी गांव के अंदर निर्माण कार्य होंगे वह गुणवत्तापूर्ण होंगे उप जिलाधिकारी राजापुर थानाध्यक्ष राजापुर का आगमन हुआ इस मौके पर लेखपाल रामसुमिर सचिव राहुल सिंह ग्राम पंचायत निर्माण समिति अध्यक्ष नवल पांडे कोऑपरेटिव अध्यक्ष मुरलीधर तिवारी दिनेश मिश्रा शुभम पांडे अमर सिंह राजकुमार यादव सरोज प्रजापति पंचायत मित्र राम आसरे वर्मा सफाई कर्मी रामकरण धनराज पाल आदि गांव के सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे
मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवरिया
Subscribe to my channel


