गढवा : *लगातार वारिश होने से जर्जर होकर हुआ ध्वस्त घर , बाल बाल बचे*

झारखंड गढ़वा से दयानंद यादव की रिपोर्ट
*गढ़वा* कांडी प्रखण्ड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के भरत पहाड़ी गांव निवासी देवकुमार राम, पिता- स्वo युगेश्वर राम के घर वारिश से जनजर होकर हुआ अचानक ध्वस्त, भगवान की आशिर्वाद से बाल बाल बचे, पूरे परिवार बगल के रूम में ही थे। यह घटना गुरुवार शाम लगभग 03:00 pm बजे की है सूचना के अनुसार बताया जाता है कि देवकुमार राम के साथ परिवार में पत्नी और तीन बच्चे भी थे। यह घटना का सूचना भावी मुखिया उम्मीदवार राकेश रंजन को फोन पर दी गयी, मुखिया उम्मीदवार राकेश अपनी अनुपस्थिति में अपने भाई मुकेश को पीड़िता के घर भेज कर उनका जायजा लिया और हर सम्भव मद्दत करने का अस्वासन भी दिया। देवकुमार राम के द्वारा जानकारी दिया गया कि 2021-22 प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम है, पीड़िता ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से गुहार लगायी है कि जितना जल्द हो सके मुझे आवास का लाभ देने की कृपा करें।
Subscribe to my channel



