पाकुड़ पुलिस प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च ,दिया गया शांति का संदेश

पाकुड़ से राजकुमार भगत की रिपोर्ट
पुलिस प्रशासन द्वारा शहरी क्षेत्र में निकाला गया फ्लैग मार्च ,दिया गया शांति का संदेश
पाकुड़ ।रामनवमी पर्व पर किसी भी तरह के आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला पुलिस प्रशासन बिल्कुल तैयार है। जनता को भी जागरूक कर रही है। मॉक ड्रिल के बाद पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी आदि प्रशासनिक अधिकारी के नेतृत्व में संध्या प्रहर पूरी लो लश्कर दल बल के साथ नगर थाना ,अंबेडकर चौक ,गांधी चौक फाटक होते हुए बलियापुर आदि में पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया एवं लोगों को शांति का संदेश दिया गया ।मालूम हो 10 अप्रैल रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन बिल्कुल सजग है । पुलिस अधीक्षक ने आम जनता से अपील की है की वे शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में अपने पर्व को संपन्न करें। कोई ऐसा कार्य ना करें जिससे कि प्रशासन को बल का प्रयोग करना पड़े। जिले में कभी भी किसी पर्व त्यौहार में अशांति नहीं हुई ।आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि रामनवमी के त्यौहार शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न होगा। असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी निगाहें हैं। किसी भी तरह का अभद्र मैसेज ग्रुप में शेयर ना करें ।विधि व्यवस्था बनाए रखें ।विधि व्यवस्था तोड़ने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Subscribe to my channel



