मधेपुरा : तृतीय चरण चुनाव को लेकर पांचवें दिन मधेपुरा सदर अनुमंडल कार्यालय में निवर्तमान जिला परिषद नूतन कुमार आर्यन ने नामांकन पर्चा दाखिल किए

कविता कुमारी की रिपोर्ट
मधेपुरा:- बिहार पंचायत आम निर्वाचन-2021 के तृतीय चरण के चुनाव के लिए मधेपुरा जिले के घैलाढ़ प्रखंड में हो रहे नामांकन के पांचवे दिन मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय में दिन भर सैलाब उमड़ा रहा।
चूंकि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में संख्यात्मक दृष्टिकोण से सर्वाधिक पद वार्ड सदस्य एवं पंच के ही है। लिहाजा इन दोनो ही पदों के लिए सबसे ज्यादा नामांकन दाखिल हुए। पांचवें दिन पांचों पदों के लिए 183 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। जिसमें मुखिया पद के लिए 15, सरपंच पद के लिए 11, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 21, वार्ड सदस्य पद के लिए 93 एवं पंच पद के लिए 43 प्रत्याशी के नाम शामिल हैं। पांच दिनों में अब तक विभिन्न पदों पर कुल मिलाकर 966 अभ्यर्थियों ने नामांकन दाखिल किया है। बीडीओ अशोक कुमार ने बताया कि गुरुवार 22 सितंबर को नामांकन का आखिरी दिन है। इसके बाद 25 सितंबर तक स्क्रुटनी की जाएगी। नाम वापस लिए जाने की अंतिम तिथि 27 सितंबर निर्धारित है। इसी दिन चुनाव चिह्न भी आवंटित किया जाएगा। वहीं मतदान 8 अक्टूबर को तथा मतगणना 10 व 11 अक्टूबर को होगा। वहीं मंगलवार को घैलाढ़ प्रखंड से जिला परिषद पद के लिए निवर्तमान जिला परिषद सदस्य नूतन कुमारी आर्यन ने जिला मुख्यालय के सदर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. इस दौरान लगभग हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने अबीर गुलाल होली खेली! जिला परिषद उम्मीदवार नूतन कुमारी आर्यन ने अपने क्षेत्र घैलाढ़ प्रखंड के मतदाताओं से आशीर्वाद स्वरुप अपने कीमती वोट अपने पक्ष में देने की अपील की!
नूतन कुमारी आर्यन ने कही:-मैं तो एक साधारण से परिवार से निकली हुई एक आम महिला ही हूं जो घरेलू दायित्यों को निभाने के साथ साथ सामाजिक कर्तब्यों को निभाने एवं घैलाढ़ के माटी का कर्ज चुकाने आई हूं , आपका अब तक का जो साथ है अगर इसी प्रकार ये साथ ,आशीर्वाद और समर्थन जारी रहा तो घैलाढ़ की बेटी और आपके क्षेत्र की बहू अपने क्षेत्र के प्रगति के लिए कई और नए आयाम गढेगी, जिससे घैलाढ़ मधेपुरा को ही नही पूरे बिहार को गर्व होगा । मैने पूरे पाँच वर्ष ईमानदारी , कर्तब्यनिष्ठता, पारदर्शिता से निभाई है पद की जिम्मेदारी,
अब आप सभी सम्मानित जनता की आई है बारी , क्योंकि
पहली बार आपके क्षेत्र की जिला पार्षद ने दुबारा चुनाव लड़ने की कर ली है, फिर से सुरक्षित सीट से तैयारी ।विरोधियों ने मुझे रोकने की लगातार बिछाई जाल है सम्मानित जनता है जब सतर्क, तो मुझे रोकने की बिरोधियो की कहां मजाल है!हर गलत चाल और साजिश को कर दूंगी नाकाम! अभी भी घैलाढ़ प्रखंड के लिए करना है बहुत काम,जब क्षेत्र की सम्मानित जनता का है सर पर मेरे हाथ,
मैं कैसे छोड़ सकती हूँ युवाओं ,बृद्धजनों और महिलाओं का साथ ।क्योंकि ये चुनाव नहीं एक मिशन है।
वही घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय में घैलाढ़ पंचायत से मुखिया प्रत्याशी डॉक्टर विनीत कुमार आर्यन ने नामांकन पर्चा दाखिल किया !इस दौरान हजारों युवा समर्थकों ने डॉ विनीत कुमार आर्यन के पक्ष में वोट देने का अपील किया। इस दौरान डॉ विनीत कुमार आर्यन ने कहा की मैं जिला परिषद प्रतिनिधि के रूप में 5 साल जो सेवा किया .उस सेवा से खुश होकर घैलाढ़ पंचायत की सम्मानित जनता ने आज मेरे ऊपर जो मुखिया बनाने का भरोसा जताया है इस सम्मान को मैं कभी भूल नहीं सकता और मैं अपने पंचायत के सम्मानित जनता को विश्वास दिलाता हूं कि यदि , मधेपुरा जिला में घैलाढ़ पंचायत को नंबर वन पंचायत बनाऊंगा !यह मैं आप लोगों से वादा करता हूं!
Subscribe to my channel



