हरदोई :*बीमारी से प्रधानाध्यापिका की मौत*

अनूप कटियार हरदोई रिपोर्ट
सुरसा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय केहरमऊ की प्रधानाध्यापिका किरन सोनकर की गुरुवार शाम को बीमारी के चलते मौत हो गई,वह चौवन वर्ष की थीं, उन्होंने बीस वर्ष तक केहरमऊ के प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पद पर कार्य किया। घटना से समस्त शिक्षकों में शोक की लहर दौड़ गई।
किरन सोनकर मूल रूप से हरदोई के पेनीपुरवा मोहल्ला की निवासी थी। उन्होंने सुरसा विकास खंड के अब्दुपुर मजरा कोढवा के प्राथमिक विद्यालय से शिक्षण कार्य नौकरी की शुरुआत की एक वर्ष बाद ही उनका तबादला पड़ोस के ही प्राथमिक विद्यालय केहरमऊ में हुआ जहां पर उन्होंने सहायक अध्यापक से लेकर कई वर्षों तक प्रधानाध्यापिका पद का निर्वहन किया ।इस समय वह प्रधानाध्यापिका के पद पर ही तैनात थीं। जानकारी के अनुसार बताया गया की इधर कुछ वर्षों से वह बीमारी से परेशान थी। गुरुवार शाम को उनकी तबीयत अधिक खराब हो गई।स्वजन ने उनको हरदोई की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उनकी मौत हो गई।उनके पति राजेश कुमार की 2009में ही मौत हो चुकी थी।उनका एक पुत्र हैं वह ही मानसिक रूप से बीमार रहता है।
Subscribe to my channel



