चित्रकूट : नहीं मिल रहा लवलेश गर्ग को न्याय पुलिस-प्रशासन दे रहा दबंगो क साथ

चित्रकूट उत्तर प्रदेश न्यूज़

चित्रकूट जनपद की तहसील राजापुर अंतर्गत वार्ड नंबर 7 रुपौलीहा टोला राजापुर के निवासी लवलेश मिश्रा पिता स्वर्गीय श्री हीरालाल कुछ दबंग व्यक्ति लवलेश मिश्रा की जमीन पर जबरन कर रहे हैं कबजा इसकी लिखित शिकायत थानाध्यक्ष राजापुर क्षेत्राधिकारी राजापुर पुलिस अधीक्षक राजापुर चित्रकूट जिला अधिकारी चित्रकूट आदि कई प्रशासनिक अधिकारियों के कार्यालय में किया गया लेकिन आज तक कोई सही निर्णय प्रशासन के द्वारा नहीं लिया गया भोला रैदास भोला का भतीजा तुला रैदास आदि दबंग व्यक्तियों के द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है यह खटवारा ग्राम पंचायत अंतर्गत लक्ष्मी नगर पुरवा बिलासपुरवा के निवासी हैं जबरन अवैध कब्जा भी कर रहे हैं इस कब्जे को तुरंत रुकवाया जाए नहीं तो किसी दिन बहुत बड़ी अनहोनी हो सकती है अगर पुलिस प्रशासन न्याय नहीं करेगा शासन प्रशासन से चैनल के माध्यम से लवलेश मिश्रा ने निवेदन किया है यथाशीघ्र मौके पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए प्रशासन उचित कार्रवाई करें
चित्रकूट धाम मंडल प्रभारी गंगा प्रसाद करवारिया
Subscribe to my channel

