उन्नाव पुरवा तहसील के ग्राम सेमरीमऊ मे माँ श्रीं दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रही नवदिवसीय श्री दिव्य राम कथा

उन्नाव
गुडिया रावत उन्नाव रिपोर्ट

पुरवा तहसील के ग्राम सेमरीमऊ मे माँ श्रीं दुर्गा मंदिर के प्रांगण में चल रही नवदिवसीय श्री दिव्य राम कथा के आठवे दिन आचार्य मनमोहन त्रिपाठी जी ने बताया कि माता सीता की खोज करते करते जब समपाति द्वारा पता चला कि माता तो लंका मे है तो सब निराश हो गए क्योकि लंका जाने के लिए सत जोजन समुद्र पार करना था लेकिन वहाँ किसी के पास इतनी शक्ति नहीं थी कि समुद्र पार कर सके तभी हनुमान जी को जामवंत जी ने उनकी शक्ति याद दिलाई गयी और उन्होंने सत जोजन समुद्र पार करके लंका पहुचें और वहाँ लंकिनी नामक राक्षसी का वध कर विभीषण से मुलाकात हुई और उनके द्वारा माता सीता से मुलाकात कर प्रभु का संदेश सुनाया रावण के द्वारा हनुमान जी की पूछ में आंग लगवाई गयी तब हनुमान जी ने घूम घूम कर संपूर्ण लंका में आग लगाई। इसके बाद बहुत ही मनमोहक झांकी दिखाई गयी कार्यक्रम में पहुचें विधायक श्रीं अनिल सिंह जी, प्रधान संघ अध्यक्ष श्रीं अमित त्रिवेदी जी,
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सम्पादक श्री योगेन्द्र दिवेदी जो, प्रिंट एंड इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भीम शंकर त्रिपाठी जी ब्रिज किशोर मास्टर ने व्यास पीठ की आरती उतारकर आशीर्वाद लिया इन्हें माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया आयोजक दिवाकर शुक्ला, अंकित तिवारी, राकेश शुक्ला,सचिन ,नितिन,राहुल नीरज आदि है इस कार्यक्रम में क्षेत्र के वरिष्ठ जनों का आना जाना लगा रहता है आप सभी भी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दिव्य श्री राम कथा का रसपान करें
Subscribe to my channel


