Breakingउत्तरप्रदेशएक्सक्लूसिव
उन्नाव : *विहिप उन्नाव ने लगवाया* *कोविड टीका का कैम्प*


विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल उन्नाव द्वारा आज दिनाक 13/09/2021 को कोविड 19 वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन गणेश मंडपम सिविल लाइन उन्नाव में किया गया, जिसमें लगभग 446 लोगों ने वैक्सीन लगवाई ।।
विश्व हिंदू परिषद की तरफ से प्रांत सह मंत्री अविनाश जी, जिलाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद रघुवंश कुमार त्रिवेदी जिला संयोजक बजरंग दल आलोक राजपूत , जिला मंत्री अखिल जी, नगर संयोजक राजू रावत उपस्थित मौजूद रहे ।
स्वास्थ कर्मियों में आरती जी (anm),किरन (anm)योगेश (सहायक अध्यापक),हरिओमसिंह (सहायक अध्यापक)जितेंद्र जी (सहायक अध्यापक) आदि लोग मौजूद रहे ।।
संवाददाता अविनाश कुमार की रिपोर्ट
Subscribe to my channel



